भास्कर न्यूज | सुकमा/दोरनापाल जिला बल और सीआरपीएफ 219वीं बटालियन की पार्टी ने कलर प्रिंटर सहित नक्सल सप्लायर को गिरफ्तार किया है। सप्लायर हिड़मा कोंटा एरिया कमेटी के बड़े नक्सली नेताओं के कहने पर प्रिंटर ले जा रहा था। उसे जेल भेज दिया है। आरोपी ने पहले भी नक्सलियों को इन्वर्टर सहित अन्य सामान सप्लाई करने की बात स्वीकार की है। पुलिस के मुताबिक कोंटा एरिया कमेटी के लिए इलेक्ट्रॉनिक सामानों सप्लाई करने की सूचना मिली थी। इस पर भेज्जी थाने से पार्टी को रवाना कर मोबाइल चेकपोस्ट लगाया। बाइक सवार को रोकने पर वह मौके से भागने का प्रयास करने लगा। जवानों ने उसे पड़ा। उससे 1 कलर प्रिंटर, नक्सली पॉम्पलेट व 1 बंडल कोरा कागज मिला। आरोपी ने बताया कि नक्सली लीडर माड़वी हितेश ने उसे 20 हजार रुपए देकर कलर प्रिंटर, नक्सली पॉम्प्लेट व 1 बंडल कोरा कागज मंगवाया था। नक्सली पॉम्प्लेट की फोटोकॉपी कर इसे नक्सली माड़वी हितेश को दिया जाना था, लेकिन इससे पहले ही आरोपी को पुलिस के जवानों ने धर दबोचा।