देश में अंतिम चीते की मौत 1947 में कोरिया जिले में हुई थी, जो छत्तीसगढ़ में स्थित है। चीते को 1952 में भारत में विलुप्त घोषित किया गया था। जिसके बाद से सरकार ने देश में चीता प्रोजेक्ट लॉन्च किया।

नामीबिया से आठ चीते शनिवार को भारत पहुंचे। भारत में इस जीव के विलुप्त होने के सात दशकों बाद चीते लाए गए हैं। बोइंग के एक विशेष विमान ने शुक्रवार रात को अफ्रीकी देश से उड़ान भरी थी और वह लकड़ी के बने विशेष पिंजरों में चीतों को लेकर करीब 10 घंटे की यात्रा के बाद भारत पहुंचा। चीतों को लाने के लिए विमान में विशेष इंतजाम किए गए थे।

विमान सुबह आठ बजे से कुछ देर पहले ही ग्वालियर हवाई अड्डे पर उतरा। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन चीतों को मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा। फिलहाल इनको पार्क के एक घेराबंदी वाले हिस्से में रखा गया है। कुछ दिन बाद इनको जंगल में छोड़ दिया

जिस विमान से इन चीतों को नामीबिया से भारत लाया गया वो विमान बोइंग 747-400 मालवाहक विमान था। विमान के नामीबिया पहुंचने के बाद उसकी एक तस्वीर भी सामने आई थी। विमान पर चीते की पेंटिंग की गई थी। अब विमान के अंदर का वीडियो सामने आया है। जिसे देखने के बाद आपको इसका अंदाजा लग जाएगा कि इनको लाने के लिए कितनी मशक्कत करनी पड़ी होगी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की ओर से विमान के भीतर का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें यह दिखाया गया है कि पिंजरे में बंद इन चीतों को लाने के लिए किस तरह की व्यवस्था की गई थी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि विमान में चार-चार पिंजरों को दो जगह रखा गया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो चीतों को भारत के लेकर पहुंचने वाले विमान की ग्वालियर में लैंडिंग से ठीक पहले की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *