भास्कर न्यूज | चिरमिरी केंद्रीय विद्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ एसईसीएल जीएम नवनीत श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को देश को सुपर पावर बनाने में अपनी भूमिका निभाने की बात कही। वहीं आगामी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया और विद्यालय को हरसंभव सहयोग देने आश्वासन दिया। उन्होंने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि सुजाता भारद्वाज उपस्थित रही। इस दौरान संगीत शिक्षिका भुवनेश्वरी नागवंशी के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय संस्कृति की अद्भुत झलक प्रस्तुत की। उत्कृष्ट प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा हिंदी कविता, भाषण, समूह गीत, एकल नृत्य, नाटक और समूह नृत्य छात्रों ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य पॉल उदय अरोंग ने आभार व्यक्त किया। संचालन रश्मि शिखा और दिव्या जैन ने किया।