कोरबा | स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों और देश के महापुरुषों की वेशभूषा में सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल कोरबा के छात्रों ने उनके चरित्र का अभिनय किया। कक्षा 9वीं व 11वीं के छात्रों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी। गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवक डॉ. नारायण नामदेव, विशिष्ट अतिथि भूषण लाल, उमेश सोनी, स्कूल के चेयरमैन प्रमोद झा, डायरेक्टर प्रांजल झा, प्रबंधक डॉ. डीके आनंद, स्कूल की प्राचार्य लता एन. पाटिल रहे। ध्वजारोहण के बाद शांति, सुख-समृद्धि व प्रगति के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। छात्रों के मार्च पास्ट व पीटी आकर्षण का केन्द्र रहा।