गणतंत्र दिवस पर भारतीय सेना की वेशभूषा में शाला पहुंचे डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल खरमोरा के छात्रों ने तिरंगे को सलामी दी। प्राचार्य हेमंतो मुखर्जी ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया और राष्ट्रध्वज फहराया। छात्रों का मार्च पास्ट व परेड आकर्षण का केन्द्र रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को प्रमाण-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। इस बार गणतंत्र दिवस की थीम स्वर्णिम भारत की विरासत और विकास के बारे में छात्रों को जानकारी दी। अंत में समारोह में पहुंचे छात्रों के अभिभावकों का आभार जताया।