भास्कर न्यूज | कवर्धा लोग नए साल के जश्न की तैयारी कर रहे हैं। कबीरधाम पुलिस ने भी यह सुनिश्चित किया है कि जश्न के नाम पर कोई भी हुड़दंग न हो। इसलिए 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी को पूरे दिन शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। विशेष रूप से हाइवे और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी जाएगी। ताकि कोई भी व्यक्ति शराब पीकर वाहन न चलाए और हुड़दंग न करें। पुलिसकर्मी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुस्तैद रहेंगे। कवर्धा शहर के आउटर पर बने चेकपोस्ट पर पुलिस बल तैनात रहेगी। इसके अलावा शहर में लगे सीसी कैमरे से भी उपद्रवियों पर नजर रखी जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से कवर्धा में 80 से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा पेट्रोलिंग पार्टियां और डॉयल 112 के वाहन शहर व आउटर के आसपास गांवों में पेट्रोलिंग करते रहेगी। ये सिलसिला 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी को जारी रहेगा। न्यू ईयर को लेकर सभी 14 थानों और 6 पुलिस चौकी क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर तैयारी की गई है। थाना व चौकी स्तर पर स्पेशल टीमें बनी हैं, जो उस क्षेत्र अंतर्गत चिन्हित स्पॉट्स पर नजर रखेंगे। मंदिरों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सिविल ड्रेस में भी पुलिस तैनात रहेगी। न्यू ईयर पर शांति व सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने लोगों के लिए एडवायजरी जारी की है। ये एडवायजरी विशेष तौर पर युवा वर्ग के लिए है। ताकि वे असमाजिक और अनियंत्रित व्यवहार करें, जिससे की कानून का उल्लंघन हो। पुलिस ने एडवायजरी जारी कर कहा है कि तेज आवाज में डीजे या म्यूजिक न बजाएं। सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग न करें। सड़क के बीच केक काटकर जश्न न मनाएं, सड़क पर बाइक या अन्य वाहन को अव्यवस्थित खड़े न करें। शराब पीकर वाहन न चलाएं, तेज गति से वाहन न चलाएं, इत्यादि।