भास्कर न्यूज | राजनांदगांव नए के साल के जश्न के दौरान अप्रिय हरकतों को रोकने पुलिस गुंडे-बदमाशों पर सख्ती दिखा है। अलग-अलग क्षेत्र में अशांति फैला रहे 14 गुंडे-बदमाशों पर पुलिस ने कार्रवाई है। इन पर प्रतिबंधात्मक धाराओं सहित आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है। एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि 10 दिन के भीतर 12 प्रकरणों में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई चिखली, कोतवाली और बसंतपुर पुलिस की टीम ने की है। थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर को देखते हुए सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।