न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अभय मनोहर सप्रे की अध्यक्षता तथा मुख्य सचिव अमिताभ जैन की उपस्थिति में न्यू सर्किट हाउस में राज्य के सड़क सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा बैठक हुई। इसमें सीटबेल्ट, हेलमेट की अनिवार्यता को बढ़ावा देने को कहा गया। बैठक में अंतरविभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) के अध्यक्ष संजय शर्मा ने समग्र सड़क सुरक्षा परिदृश्य, सड़क दुर्घटनाओं के कारण, नियंत्रण के उपाय-लक्ष्य, सड़क सुरक्षा अंकेक्षण तथा प्रवर्तन, अभियांत्रिकीय, शिक्षा, आकस्मिक उपचार आदि की भावी कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण दिया। सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के अध्यक्ष सप्रे ने बैठक में ब्लैक स्पॉट्स के चिह्नांकन के पश्चात यथा शीघ्र सुधारात्मक उपायों, घायलों के त्वरित उपचार, विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की समुचित जानकारी एवं नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों तथा जनसामान्य को सुरक्षा के लिए वाहन चालन के दौरान जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आपातकालीन उपचार एवं ट्रामा केयर के लिये विशेष पहल करके सड़क दुर्घटना में मृत्यु की दर में कमी की जा सकती है। इसके लिए अंतरविभागीय समन्वय से रणनीति एवं योजना बनाकर बेहतर कार्य किया जा सकता है।