छत्तीसगढ़ पुलिस के 20 सीनियर आईपीएस अफसरों की स्टार सेरेमनी हुई है। इन अफसरों का 10 जनवरी 2025 को प्रमोशन आदेश जारी हुआ था। इस आदेश के बाद छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा ने अफसरों के वर्दी में स्टार और शेर लगाकर बधाई दी है। प्रमोट हुए इन अफसरों में 5 डीआईजी आईजी बने, 7 SSP को DIG बनाया गया है। जिसमें वर्तमान में रायपुर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह भी है। वहीं 8 SP को SSP बनाया गया है। DIG से IG बने अफसर SSP से DIG बने अफसर SP से SSP बने अफसर वर्दी देखकर जानिए….पुलिस अफसरों के रैंक