SSC Recruitment : उत्तर प्रदेश और बिहार के युवाओं में सरकारी नौकरी की सर्वाधिक होड़ रहती है और बात जब केंद्र सरकार की नौकरी की हो तो इनके बीच की प्रतिस्पर्धा जुनून में बदल जाती है। यही कारण है कि केंद

 उत्तर प्रदेश और बिहार के युवाओं में सरकारी नौकरी की सर्वाधिक होड़ रहती है और बात जब केंद्र सरकार की नौकरी की हो तो इनके बीच की प्रतिस्पर्धा जुनून में बदल जाती है। यही कारण है कि केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप सी और डी की भर्ती करने वाले कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की भर्तियों में सर्वाधिक आवेदक यूपी और बिहार से रहते हैं। प्रयागराज स्थित एसएससी के मध्य क्षेत्र कार्यालय के माध्यम से इन दोनों राज्यों में चयन प्रक्रिया संपन्न होती है।

एसएससी की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) 2021 भर्ती में देशभर से 39,33,119 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। खास बात यह है कि इनमें से 13,79,957 (35.08 प्रतिशत) सिर्फ यूपी और बिहार से थे। इसी प्रकार कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) भर्ती 2021 में देशभर से मिले कुल 71,74,579 आवेदकों में से 23,29,591 (32.47 प्रतिशत) या एक तिहाई आवेदक यूपी-बिहार से थे। एमटीएस और कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास होती है।

यही नहीं दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल)-2022 भर्ती के लिए सोमवार से शुरू हुई ऑनलाइन परीक्षा में भी कुल आवेदकों 23,58,535 में से 647882 (27.46 प्रतिशत) हिन्दी पट्टी के इन दो राज्यों से ही हैं।

एसएससी की कुछ भर्तियों के आंकड़ों पर एक नजर
भर्ती देशभर से कुल आवेदन यूपी-बिहार के आवेदक (%)

स्टेनोग्राफर 2022 5,26,866 1,85,000 (35.11%)
मल्टी टास्किंग स्टाफ 2021 39,33,119 13,79,957 (35.08%)

कांस्टेबल जीडी 2021 71,74,579 23,29,591 (32.47%)
कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2021 39,40,334 12,13,826 (30.80%)

कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2021 20,80,472 5,22,760 (25.12%)
एसआई सीपीओ 2022 7,40,577 1,82,771 (24.67%)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *