गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में लोगों को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा के उद्देश्य से एसपी भावना गुप्ता के नेतृत्व में बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली में एसपी भावना गुप्ता ने हेलमेट पहनकर बाइक चलाई, और लोगों को भी हेलमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। डॉक्टर भंवर सिंह पोर्ते कॉलेज पेंड्रा से बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं को हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने की शपथ दिलाई गई। बाइक रैली के बाद स्थानीय दुर्गा चौक में बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की गई, साथ ही हेलमेट पहन कर ही बाइक चलाने की समझाइश भी दी गई। एसपी भावना गुप्ता ने कहा कि छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप समाधान हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई है। एसपी ने कहा कि सड़क हादसों में ज्यादातर मौतें हेड इंजरीस की वजह से होती है, अगर लोग हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं तो खतरा टल सकता है।