गौरेला पेंड्रा मरवाही में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। जहां बच्चों में गणित के प्रति रुचि जगाने के लिए कई प्रतियोगिताएं कराई गईं। इनमें संगोष्ठी, क्विज, गणितीय मॉडल प्रस्तुतिकरण और पोस्टर निर्माण शामिल थे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, रायपुर के सहयोग से आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जिले के तीनों विकासखंडों के स्कूली छात्रों ने उत्साह से भाग लिया। डाइट के प्राचार्य श्री जे.पी. पुष्प और सहायक प्राध्यापक ममता चक्रवर्ती की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की विशेष आकर्षण हाई स्कूल कुड़कई की व्याख्याता मीनाक्षी केशरवानी द्वारा प्रस्तुत गणित पर आधारित गीत रहा। प्रतियोगिताओं में पोस्टर मेकिंग में प्रियंका काशीपुरी और दीपू यादव और क्विज प्रतियोगिता में रिचा यादव और सोफिया बी. ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट और मोमेंटो से सम्मानित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि अनिल वर्मा ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की। कार्यक्रम ने छात्रों में गणित के प्रति रुचि जगाने और प्रतिभा को निखारने का सफल प्रयास किया।