प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में जिले के छः विकासखण्ड के समस्त ग्राम पंचायतों में पोषण गतिविधियां की जा रही हैं। इन गतिविधियों में पोषण रैली, साइकिल रैली सहित कोरोना महामारी के बचाव के लिए कोरोना वैक्सीनेशन भी कराया गया है।
इस वर्ष पोषण अभियान का मुख्य उद्देश्य वाटिका बनाना, पौधों का रोपण, सुपोषण के लिए योग एवं आयुष का महत्व देने के साथ बच्चों को घर पर ही पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना रहा। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया ने बताया कि जिले में 1 सितम्बर से शुरू हुआ पोषण माह 30 सितम्बर तक चलेगा। बुधवार को जिले के समस्त आँगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण गतिविधियां की गई है, जिसमे बच्चों, महिलाओ सहित ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। इसके साथ ही आंगनबाड़ियों में पोषण वाटिका के विकास पर जोर दिया जा रहा जिसका मुख्य उद्देश्य धात्री एवं कुपोषित बच्चों को घर पर ही पोषण युक्त खाना उपलब्ध कराना है।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही पोषण गतिविधियों में महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती प्रभा लकड़ा, परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *