छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए धमतरी से मेयर पद के अधिकृत प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन रद्द कर दिया गया है। इसके बाद से ही तिलक सोनकर को प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा है। दरअसल, तिलक सोनकर ही ऐसे एक मात्र व्यक्ति हैं, जिन्होंने गोलछा के अलावा अपने नामांकन फॉर्म में कांग्रेस पार्टी का नाम लिखा है। ऐसे में नामांकन रद्द होने के बाद धमतरी में तिलक के नाम का ऐलान करते हुए उन्हें रायपुर लाया गया। कहा जा रहा था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही तिलक सोनकर के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वे रायपुर के प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल जरूर हुए, लेकिन इस दौरान वे मंच के कोने में ही बैठे रहे। इस दौरान दैनिक भास्कर से हुई खास बातचीत में सोनकर ने कहा कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष उनके नाम का अनुमोदन कराने रायपुर लेकर आए हैं और कांग्रेस के पास धमतरी में मेयर पद के लिए अब केवल वही एक ऑप्शन हैं। सवाल – क्या कभी आपने सोचा था कि परिस्थितियां इस तरह बनेगी की आप महापौर पद का चुनाव लड़ेंगे। जवाब – मैं तो गरीब घर का लड़का हूं। मेरे पिता जी ने खेती-किसानी कर मेरा पालन पोषण किया है। स्कूल और कॉलेज के समय से मैं कांग्रेस संगठन से जुड़ा हुआ हूं। राजनीति में रहते हुए मेरी इच्छा थी कि कभी विधायक, सांसद का चुनाव लडूं। और अभी महापौर का चुनाव लड़ने का मौका मिल रहा है। सवाल – जानकारी मिली है कि केवल आपका ही एकमात्र नामांकन फॉर्म हैं। जिसमें आपने पार्टी में INC यानि कांग्रेस का नाम लिखा है? जवाब – ये बिल्कुल सही है। मैंने खुद अपना नामांकन भरकर फॉर्म जमा किया था। जिसमें मैंने पार्टी का नाम इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के रुप में लिखा है। सवाल – क्या पार्टी की तरफ से B फॉर्म देने की घोषणा की गई है? जवाब – धमतरी में स्थानीय संगठन ने मेरे नाम का ऐलान किया है।धमतरी के जिला अध्यक्ष ने बकायदा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और वहां मीडिया के बीच तिलक सोनकर यानि मुझे प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास अनुमोदन के लिए जिला अध्यक्ष खुद मुझे लेकर आए हैं। सवाल – चुनाव के लिए पैसों की जरुरत होती है। तब इसकी व्यवस्था कैसे होगी। क्या इस बारे में आपने कुछ सोचा है? जवाब – मैं राष्ट्रीय पार्टी से चुनाव लड़ने जा रहा हूं। ऐसे में फंड का मैनेजमेंट करने के लिए कांग्रेस बड़ी पार्टी है। प्रदेश के कोषाध्यक्ष हैं, धमतरी के कोषाध्यक्ष है, पूरी कांग्रेस पार्टी है। हम चुनाव लड़ेंगे और जीत के दिखाएंगे। सवाल – आपका फैमिली बैकग्राउंड क्या रहा है? जवाब – मेरे पिता किसानी और मजदूरी करते हैं। मैं गरीब घर का बेटा हूं लेकिन मेरी पूरी पढ़ाई पिताजी ने कराई। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन राइट्स दिल्ली से मैने पढ़ाई की है। सवाल – फॉर्म जमा करने से पहले क्या सोचा था आपने? जवाब – तब तो मुझे पूरी उम्मीद थी कि पार्टी मुझे प्रत्याशी बना सकती है। क्योंकि राष्ट्रीय सम्मेलन में युवाओं को मौका देने की बात कही गई थी ऐसे में उसी उम्मीद के साथ मैंने फॉर्म भरा था। सवाल – विजय गोलछा जिनका नामांकन रद्द हुआ है, क्या वे आपका साथ देंगे? जवाब – गोलछा जी, ही मुझे साथ लेकर रायपुर के राजीव भवन पहुंचे हैं। जब वे ब्लॉक अध्यक्ष थे, तब मैं भी उसी ब्लॉक में पदाधिकारी था। तब से उनका आशीर्वाद मुझे मिल रहा है। सवाल – पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज कह रहे हैं कि वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करने के बाद ही धमतरी से प्रत्याशी की घोषणा करेंगे? जबकि जिला में आपके नाम का ऐलान कर दिया गया है। जवाब – क्योंकि वहां ऑप्शन केवल मैं ही हूं। महापौर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में केवल मैंने ही अपना नामांकन भरा है। इसलिए ये स्वाभाविक है कि प्रदेश कांग्रेस पार्टी भी प्रत्याशी के रुप में मेरे नाम का ऐलान करेगी।