जशपुर जिले के बसंतपुर में खाना नहीं बनाने पर एक बेटे ने अपनी 65 वर्षीय मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बागबहार थाना क्षेत्र का मामला है। ASP अनिल सोनी के मुताबिक, घटना 14 जनवरी की शाम की है। आरोपी पुरुषोत्तम धुरिया (25) और उसकी मां प्रेमवती चौहान के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में आकर पुरुषोत्तम ने अपनी मां को हाथ, मुक्का और लात से इतना बुरी तरह पीटा कि उनकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि प्रेमवती की मृत्यु आंख और माथे पर आई गंभीर चोटों के कारण हुई। मृतका के भतीजे सत्यनारायण चौहान की शिकायत पर 15 जनवरी को पुलिस ने मामला दर्ज किया। आरोपी पुरुषोत्तम को बी.एन.एस. की धारा 103(1) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *