सोमवती अमावस्या के दिन क्या करना चाहिए
सोमवती अमावस्या के दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पितरों का पिंडदान करना चाहिए. सोमवती अमावस्या के दिन सूर्यदेव को तिल मिला जल अर्पित करके पितरों के मोक्ष की प्रार्थना करनी चाहिए. इस दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ भगवान शिव की भी पूजा की जाती है. इस दिन गंगा स्नान करना चाहिए. अगर आप गंगा स्नान नहीं कर पा रहे हैं तो घर में ही गंगाजल की कुछ बूंदें डालकर स्नान करना चाहिए. इस दिन जरूरतमंदों को जरूरी चीजें जैसे अन्न, गर्म वस्त्र, गुड़ और घी जैसी चीजों का दान करना चाहिए. इस दिन विष्णु चालीसा (Vishnu Chalisa) का पाठ करना भी शुभ होता है. इस दिन सत्संग करना चाहिए और सात्विक दिनचर्या अपनानी चाहिए.