राजधानी के 200 से ज्यादा बाइक और कार चालक ऐसे हैं, जो ट्रैफिक नियम तोड़ने के आदी हो चुके हैं। ये कभी रांग साइड कैमरे में कैद होते हैं तो कभी चौराहे पर सिग्नल तोड़ते हुए। कुछ ऐसे हैं जो बार-बार चेतावनी के बावजूद नो पार्किंग में वाहन पार्क कर रहे हैं। हद तो ये है कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से नियम तोड़ने पर उन्हें बार-बार चालान भेजा जा रहा है लेकिन उसका भी उन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। वे चालान अदा ही नहीं कर रहे हैं। कुछ के जुर्माने की रकम तो एक लाख के करीब पहुंच गई है। ट्रैफिक पुलिस अब ऐसे वाहन चालकों का चालान कोर्ट में पेश करेगी। उनसे दोगुना जुर्माना वसूल किया जाएगा। पड़ताल के दौरान पता चला है कि मोपेड क्रमांक(सीजी 04 एमपी 6926) ने पिछले पांच साल में 23 बार ट्रैफिक नियम तोड़ा है। ये मोपेड 18 बार रांग साइड कैमरे में कैद हुई है। एक बार बिना हेलमेट और चार बार तेज रफ्तार से गुजरते हुए कैमरे में क्लिक हुई है। हर बार मोपेड मालिक को ई-चालान भेजा है। शुरु शुरु में उसने 4 बार जुर्माना अदा गया है। बाकि 19 चालान अब भी पेंडिंग है। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी मोपेड चालक में सुधार नहीं है। करीब 200 वाहन चालक हैं, जिनका 10 से अधिक बार चालान हुआ लेकिन वे अदा नहीं कर रहे हैं। इन पर 7 लाख बकाया है। 8 लोगों ने जमा नहीं किया एक भी चालान टॉप-10 में शामिल 8 वाहन मालिकों ने एक भी चालान जमा नहीं किया है। किसी का 19 तो किसी का 18 चालान पेडिंग है। लगातार उन्हें ई-चालान जारी हो रहा है। वे जुर्माना जमा करने आगे नहीं आ रहे हैं। कोर्ट से होगी कार्रवाई : ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है। उनके फोन और घर ई-चालान भेजा है। इसके बाद भी लोग जुर्माना जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोगों की सूची बनाकर कोर्ट भेजा जा रहा है। उनके खिलाफ अब कोर्ट कार्रवाई करेगी। -गुरजीत सिंह, डीएसपी ट्रैफिक रायपुर 300 ऐसे जो 5 बार से ज्यादा तोड़ चुके ट्रैफिक नियम
पुलिस ने 300 से ज्यादा गाड़ियों की सूची बनाई है, जिन्होंने 5 से ज्यादा बार ट्रैफिक नियम तोड़ा है और जुर्माना जमा नहीं किया है। अब इन गाड़ियों को भी जब्त किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आईटीएमएस के तहत लगे हाईटेक कैमरे के साथ चौक-चौराहों पर खड़े होकर भी पुलिस के जवान कार्रवाई कर रहे हैं। सिर्फ 10 गाड़ियों ने 165 से ज्यादा बार ट्रैफिक नियम तोड़ा है। एलआईसी ऑफिस और अनुपम गार्डन के पास रांग साइड ज्यादा
पंडरी एलआईसी ऑफिस के सामने से पंडरी बाजार सिग्नल तक, जीई रोड पर अनुपम गार्डन से शहीद भगत सिंह चौक तक और महासमुंद टैक्सी स्टैंड गौरव पथ से कलेक्टोरेट चौक की ओर वाहन चालक सबसे ज्यादा रांग साइड आते हैं। भास्कर ने खुद इन स्पॉट की पड़ताल की। इन इलाकों में हर एक मिनट में औसतन दो वाहन रांग साइड आते दिखे। हर हफ्ते चालान फिर भी स्टेशन रोड पर हो रही पार्किंग
नहरपारा रोड के आखिरी छोर को पिछले साल चौड़ा किया गया है। यह सड़क स्टेशन रोड को जोड़ती है। चौड़ीकरण के बाद भी यहां जाम लग रहा है, क्योंकि कारोबारियों की कार सड़क पर पार्क हो रही है। ऐसी दो कारें लाल और सफेद रंग की है, जिनका हर सप्ताह ई-चालान होता है। पुलिस की टीम हर हफ्ते फोटो खींचकर चालान करती है। फिर भी कारें वहीं पार्क होती हैं।
