भास्कर न्यूज | नर्रा भुरकोनी में सोमवार को अखिल भारतीय गोड़ समाज 18 गढ़ केंद्रीय समिति मुख्यालय पिथौरा के कौड़िया राज के बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सामाजिक नीति नियम, आर्थिक, शिक्षा और विभिन्न गतिविधियों पर समाज प्रमुखों ने चर्चा किया। बैठक में सर्व प्रथम बूढ़ादेव की आरती के छाया चित्र में पुष्प माला अर्पित करके किया गया। इसके बाद सामाजिक चर्चा हुई, जिसमें समाज में वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार सामाजिक नीति नियम, आर्थिक, शिक्षा, और विभिन्न गतिविधियों पर समाज प्रमुखों ने विचार विमर्श कर अहम फैसला लिया गया। साथ ही शादी विवाह की समय को देखते हुए, गोड़ समाज को एक सभ्य समाज निर्माण की दिशा की ओर ले जाने के लिए महिला व युवा सम्मेलन, सामूहिक आदर्श विवाह, युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय भी लिया गया। सम्मेलन आयोजित करने के पूर्व समस्त राज अध्यक्षों, सर्कल अध्यक्षों को विवाह योग्य युवक-युवतियों की अधिक से अधिक बायोडाटा फॉर्म भरकर एकत्रित करने व फार्म दिया गया है, वह अपने अपने राज्यों और सर्कलों में 15 दिवसों के भीतर बैठक आयोजित कर बायोडाटा फॉर्म संकलित कर केंद्र में सूची सहित पंजीयन कराने के लिए निर्देशित किया गया। इसके व्यापक प्रचार प्रसार के लिए समस्त केंद्रीय, समस्त राज्य, समस्त सर्कल पदाधिकारियों और समस्त समाजजनों को अपील किया गया है। सम्मेलन के पश्चात विवाह योग्य युवक युवतियों के बायोडाटा का परिचय माला पुस्तिका प्रकाशन किया जाएगा। इस मौके पर बसंता ठाकुर, भूषण सिंह सूर्यवंशी, महेंद्र सिंह ठाकुर, शिवप्रसाद ठाकुर, लाभों ठाकुर, पूरन सिंह ठाकुर, रनसाय ठाकुर, देवनारायण ठाकुर, थानसिंह ठाकुर, रामवती ठाकुर , देवसिंह ठाकुर सूअरमार, यशवंत सोरी, मंगतू राम जगत, प्रताप नाग सहित बड़ी संख्या में युवा वर्ग के समाजजन मौजूद थे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *