बालोद। शनिवार को दोपहर 12 बजे मधु चौक से रेलवे स्टेशन मार्ग पर जेसीबी की टक्कर से स्कूटी सवार सिवनी निवासी यामिनी साहू, उनकी ननंद लक्ष्मी साहू घायल हो गई। पुलिस के अनुसार पानी टंकी निर्माण कार्य में लगे जेसीबी चालक ने स्कूटी सवार को चपेट में ले लिया। राहगीर उमेश सेन ने बताया कि पिछले एक महीने से मधुचौक और रेलवे स्टेशन मार्ग पर कार्य चल रहा है। कोई सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है। रेल यात्री इसी मार्ग से आना जाना कर रहे हैं। इसके बावजूद चालक ने लापरवाहीपूर्वक जेसीबी चला दी।