सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई का आयुष्मान कार्ड कैंप रायपुर के शहीद पंकज विक्रम वार्ड में लगाया गया। शिविर का उद्घाटन सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक सुनील सोनी ने किया। सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया अभी तक दस जगह आयुष्मान कार्ड शिविर सिंधी काउंसिल लगा चुकी है और लगभग दो हजार से ज्यादा लोगों ने शिविर का लाभ लिया। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह शानदार योजना है। आयुष्मान कार्ड का हर वर्ग अधिक से अधिक लाभ लें। विधायक सुनील सोनी ने कहा कि यह सरकार की सबसे अच्छी योजना है। जिसका लाभ हर वर्ग उठाए। महिला विंग अध्यक्ष राशि बलवानी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, दक्षिण विधायक सुनील सोनी, सिंधी काउंसिल अध्यक्ष ललित जैसिंघ, महिला विंग अध्यक्ष राशि बलवानी, सचिन मेघानी, संजय रहेजा, सुनील कुकरेजा, डॉ एन डी गजवानी, कमल विधवानी मौजूद रहे। इसके अलावा मुखी चंदर देवानी, अभय आठवानी, प्रकाश बलवानी, प्रेम प्रकाश मध्यानी, नंदलाल बलवानी, हरीराम तलरेजा, प्रेम प्रकाश मध्यानी, श्रेयांस दसानी, कशिश खेमानी, रीत खियानी, सोनिया निंज्यानी, दीपिका जेठवानी, कशिश भगवानी, निकिता पारवानी, चित्रा पमनानी, रिचा रोहड़ा, सौम्या केशवानी, श्वेता सिधवानी की सक्रिय भागीदारी रही।