भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव को लेकर लगातार अपनी टीम तैयार कर रही है । नियुक्तियां कर रही है मगर कांग्रेस में फिलहाल कोई सुगबुगाहट नहीं है । इस स्थिति पर भारतीय जनता पार्टी के निकाय चुनाव के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र ने कहा है कि कांग्रेस पहले ही हार मान चुकी है लगातार मिल रही हर की वजह से कांग्रेस में सन्नाटा पसरा है। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष किरण देव ने नगरी निकाय चुनाव 2025 के लिए प्रांतीय अपील समिति की घोषणा की है, इसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को संयोजक बनाया गया है चंदूलाल साहू सुभाऊ कश्यप अशोक बजाज प्रभा दुबे इस समिति की सदस्य हैं। भाजपा प्रदेश अध्यश्र ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु जिला प्रभारियों की घोषणा भी की है। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय चुनाव हेतु प्रभारी निम्नानुसार हैं- रजनीश कुमार सिंह को बस्तर संभाग प्रभारी एवं निरंजन सिन्हा को बस्तर संभाग सहप्रभारी बनाया गया है। उसी तरह राजा पांडेय को सरगुजा संभाग प्रभारी, सौरभ सिंह को रायपुर संभाग प्रभारी, जगन्नाथ पाणिग्रही को रायपुर संभाग सहप्रभारी, भूपेन्द्र सवन्नी दुर्ग संभाग प्रभारी एवं अनुराग सिंह देव को बिलासपुर संभाग प्रभारी बनाया गया है। रायपुर संभाग के जिले के प्रभारी रायपुर शहर – खूबचंद पारख, रायपुर ग्रामीण – विकास मरकाम, बलौदाबाज़ार – मोतीराम चंद्रवंशी, गरियाबंद – सुरेन्द्र पाटनी, महासमुंद – केदार गुप्ता, धमतरी – नीलू शर्मा को प्रभारी बनाया गया है। दुर्ग संभाग के भिलाई – संदीप शर्मा, दुर्ग – राजीव अग्रवाल, बेमेतरा – विकांत सिंह, बालोद – शंकर अग्रवाल, राजनांदगांव – अवधेश चंदेल, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी – कोमल जंघेल, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई -अजय तिवरी, कवर्धा – लोकेश कावड़िया को प्रभारी बनाया गया है। बस्तर संभाग के कांकेर – यशवंत जैन, कोण्डागांव- आलोक सिंह ठाकुर, नारायणपुर – भरत मटियारा, बस्तर – जी. वेंकटेश्वर राव, दंतेवाडा – श्रीनिवास राव मद्दी, सुकमा – विद्याशरण तिवारी, बीजापुर – गौतम गोलछा को प्रभारी बनाया गया है। बिलासपुर संभाग के बिलासपुर – इन्द्रजीत सिंह गोल्डी, गौरेला-पेण्ड्रा- मरवाही – डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, मुंगेली – प्रहलाद रजक, सक्ती – गुरुपाल सिंह भल्ला, जांजगीर-चांपा – चुन्नी लाल साहू, कोरबा – लखन लाल साहू, सारंगढ़-बिलाईगढ़ – निर्मल सिन्हा, रायगढ़ – विकास महतो को प्रभारी बनाया गया है। सरगुजा संभाग के जशपुर – रामकिशुन सिंह, सरगुजा – ज्योतिनंद दुबे, सूरजपुर – प्रबोध मिंज, बलरामपुर – अखिलेश सोनी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर – हरपाल सिंह भामरा, कोरिया – मुकेश तिवारी को प्रभारी बनाया गया है। सवन्नी ने कहा कि विष्णुदेव साय जी की सरकार ने जिस तरह मोदी गारंटी के सभी बड़े वादों को एक वर्ष में ही पूरा कर दिया है, उसके बाद प्रदेश कांग्रेस के पास बोलने को अब कुछ नहीं है। विष्णु देव साय सरकार के सुशासन के दम पर भाजपा नगरीय निकाय चुनावों में बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है। सवन्नी ने कहा प्रदेश में भाजपा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में महिलाओं, युवाओं, किसानों और प्रदेश की जनता के लिए लगातार काम किए गए हैं। किसानों को 3100रु धान की राशि मिल रही है, 2 साल के लंबित बोनस की राशि भी उन्हें दी जा चुकी है, महिलाओं को 1 हजार की राशि हर महीने दी जा रही है, भूपेश सरकार में जनता से छीने गए प्रधानमंत्री आवास अब मिलने लगे हैं। युवाओं का हक मारकर पीएससी घोटाला करने वाले और भ्रष्टाचारी अब जेल की सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने कहा कि इन तमाम बड़े कार्यों की वजह से भाजपा के प्रति और मजबूत हुए विश्वास का लाभ निस्संदेह निकाय चुनाव में हमें मिलेगा। भाजपा के प्रत्याशी बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *