दैनिक भास्कर एप के सर्वे रिजल्ट का आज तीसरा दिन है। लोगों ने एक साल के कामकाज के आधार पर छत्तीसगढ़ के जिन विधायकों को टॉप टेन में माना है, उनमें बीजेपी के 6 और कांग्रेस के 4 विधायक शामिल हैं। भाजपा के मनेंद्रगढ़ से विधायक व मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल 74% स्कोर के साथ सभी 90 विधायकों में टॉप पर हैं। वहीं बीजेपी विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा को सबसे कम 27% नंबर मिले हैं। सबसे कम नंबर लाने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भी हैं। उधर, बीजेपी के टॉप-10 परफॉर्मर में डिप्टी सीएम विजय शर्मा के साथ 2 और मंत्री भी शामिल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी टॉप परफॉर्मर की सूची में शामिल हैं। कांग्रेस के खराब प्रदर्शन वाले विधायकों में अंबिका मरकाम टॉप पर हैं। दैनिक भास्कर एप ने छत्तीसगढ़ में विधायकों का एक साल पूरा होने पर 8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच सर्वे किया है। इसमें 35 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था। आज MLA सर्वे रिजल्ट पार्ट- 3 में टॉप और बॉटम विधायकों का रिपोर्ट कार्ड…