रायपुर नगर निगम चुनाव में इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलने वाला है। सोमवार को रायपुर मेयर एजाज ढेबर ने शक्ति प्रदर्शन कर बाजे-गाजे और आतिशबाजी के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे। दरअसल, एजाज ढेबर मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड से पार्षद है। लेकिन उनका वार्ड सामान्य महिला होने के कारण कांग्रेस ने उन्हें भगवती चरण शुक्ल वार्ड से अपना कैंडिडेट बनाया है। कल नामांकन की आखिरी तारीख है। ऐसे में ज्यादातर प्रत्याशी कल अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।