‘मुझे पापा के पास जाना है। मेरी बहन कैसी है… वह ठीक तो है ना… उसको कुछ हुआ तो नहीं… मैं उसके बगैर नहीं जी पाऊंगी।’ अस्पताल में भर्ती काजल बार-बार यही दोहराते हुए रो रही है। काजल के पिता की शुक्रवार को अचानक मौत हो गई थी। पिता की मौत का सदमा गुढ़ियारी के शिवानंद नगर की दो सगी बहनें बर्दाश्त नहीं कर पाईं और खमतराई रेलवे क्रॉसिंग के पास दोनों बहनें आत्महत्या करने के लिए पटरी पर खड़ी हो गईं। रात के करीब 8 बज रहे थे। तभी कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस के सामने आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से छोटी बहन आंचल (25) की मौके पर ही मौत हो गई और बड़ी बहन काजल (28) का आंबेडकर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद से पूरे मोहल्ले में सन्नाटा है। दैनिक भास्कर की टीम शनिवार की दोपहर 2 बजे आंबेडकर अस्पताल पहुंची। वहां वार्ड क्रमांक 113 में काजल भर्ती है। काजल का पैर टूट गया है और शरीर में गंभीर चोट आई है। वह ठीक से बोल नहीं पा रही है। उसकी दाई आंख में पट्टी लगी है। बाई आंख से आंसू बह रहे थे। वह बात करने की स्थिति में नहीं है। बड़ी मुश्किल से उसने बताया कि वह एमकॉम और छोटी बहन एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। हमने जब पूछा, आप दोनों बहनें पढ़ी लिखी हैं, फिर ऐसा कदम क्यों उठाया। इस पर वह रोते हुए बोली, ‘मैं अपने पापा के बगैर नहीं रह सकती, मुझे पापा के पास जाना है।’ बता दें कि पिता की मौत से आहत आहत होकर काजल अपनी छोटी बहन आंचल के साथ रेल पटरी पर आत्महत्या करने चली गई। रात करीब 10 बजे शालीमार एक्सप्रेस आ गई। इसकी चपेट में आकर आंचल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि काजल गंभीर रूप से घायल है। भाई ने बताया-मौत की खबर से सभी सदमे में वहीं, काजल के भाई नितिन अग्रवाल ने घर आने से मना करते हुए कहा कि घर पर दो-दो लाशें पड़ी हैं। हम अपनी परेशानी से जूझ रहे हैं। ऐसे में आना ठीक नहीं है। काफी रिक्वेस्ट करने पर उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि पापा (विजय अग्रवाल) बीमार चल रहे थे। उनका स्क्रैप का कारोबार था। शुक्रवार शाम अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। मैं अपनी दोनों बहनों के साथ उनको एम्स ले गया। डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही थी कि अचानक उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मेरे लिए सदमा था, लेकिन शव को घर लाना था। मैं कागजी कार्रवाई में करने लगा। इस दौरान मां घर पर अकेली थी। दोनों बहनें मां का ख्याल रखने के लिए घर जाने की बात कहकर अस्पताल से निकल गईं। कागजी कार्रवाई में समय लग गया। कुछ देर बाद पता चला कि दोनों बहनें ट्रेन की चपेट में आ गई हैं। छोटी बहन की मौत हो गई है। काजल का अस्पताल में भर्ती है। यह कहकर भाई फोन पर फूट-फूट कर रोना लगा।