पेंड्रा के रहने वाले शौर्य फरमानिया ने मध्यप्रदेश में आयोजित 67वीं नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल और इंडियन टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया है। शौर्य फरमानिया ने उत्तराखंड की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में 608 अंकों के साथ निशाना साधते हुए नेशनल और इंडियन टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। शौर्य ने दिल्ली में आयोजित नेशनल प्री क्वालीफाई करने के बाद भोपाल में नेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था। शौर्य ने उत्तराखंड के देहरादून से 12th की पढाई पूरी करने के देहरादून स्नाइपर शूटिंग एकेडमी में 4 माह के प्रशिक्षण में ही यह उपलब्धि हासिल की है। नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी और व्यवसायी सत्यप्रकाश फरमानिया के पोते और भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष रितेश फरमानिया के बेटे शौर्य फरमानिया की इस उपलब्धि ने परिवार और नगर को गौरवान्वित किया है।