अंबिकापुर| शहर में शिव धारी कॉलोनी शिव मंदिर में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। शत चंडी यज्ञ समिति के सदस्यों ने इसको लेकर शनिवार को एक बैठक की। समिति के अनुसार 16 से 24 जनवरी तक यज्ञ कराने का निर्णय लिया गया है। बैठक में चित्रकूट से पधारे शतचंडी यज्ञ के आचार्य, दीपक कृष्ण शास्त्री, संरक्षक स्वामी तन्मयानन्द, पार्षद आलोक दुबे, भवानी शंकर सिंह, अजय श्रीवास्तव, बलवंत चौबे, छक्कन लाल गुप्ता, राजेश सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, रमेश पाठक, आर.पी. निगम, गौरी शंकर शुक्ला सहित अन्य उपस्थित रहे। समिति ने लोगों से आग्रह किया है कि वह भी इस पवित्र कार्य में जुड़कर यज्ञ को सफल बनाएं।