Shashi Tharoor in Kerala: तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर का कहना है कि अनुशासन समिति अगर सवाल करेगी तो वह इस मामले पर जवाब देंगे।
Shashi Tharoor in Kerala: कांग्रेस (Congress) नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) केरल (Kerala) में लगातार दौरे कर रहे हैं। शनिवार को राज्य में उनके दौरे के दूसरे चरण में प्रदेश कांग्रेस में चल रही दरार फिरसे नजर आई। कोट्टायम और पठानमथिट्टा जिलों के कांग्रेस नेताओं के एक धड़े ने शशि थरूर के कार्यकर्मों से दूरी बनाई और आरोप लगाया कि पार्टी को इस बारे में जानकारी नहीं थी।
स्थानीय कांग्रेस ने लगाया आरोप
पिछले महीने शशि थरूर के उत्तर केरल के राजनीतिक दौरे के दौरान पार्टी के बीच दरार देखी गयी थी। कहा जा रहा था कि उस समय शशि थरूर को संघ परिवार की राजनीति के एक विषय पर बोलना था लेकिन पार्टी ने उनका यह कार्यक्रम रद्द कर दिया था। शशि थरूर ने केरल की राजनीति में सक्रिय होने का मन बनाया है लेकिन यहां उनको कई राजनीतिक खतरों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को कोट्टायम जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के अध्यक्ष नट्टाकम सुरेश ने आरोप लगाया कि थरूर ने अपने प्लान की जानकारी पार्टी को नहीं दी थी। कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों ने थरूर को लेकर चल रही इस उठापटक के बाद कहा था कि पार्टी को उनके किसी कार्यक्रम से कोई दिक्कत नहीं है बस वह अपने प्लान की जानकारी पार्टी के साथ साझा करते रहें।
गुट बनाना मकसद नहीं, अनुशासनात्मक समिति पूछेगी तो देंगे जवाब
शशि थरूर के समर्थक और वह खुद यह दावा करते रहे हैं कि उनके कार्यक्रमों का उद्देश्य पार्टी में एक गुट बनाना नहीं है। जबकि उत्तर और मध्य केरल में उनके राजनीतिक दौरे ने पार्टी में शीर्ष और दूसरी पंक्ति के नेताओं के बीच भ्रम पैदा किया है। राज्य में चल रहे घटनाक्रमों के मद्देनजर कुछ सांसद और कई युवा कांग्रेस नेता पहले ही थरूर के साथ आ गए हैं।
शशि थरूर ने रविवार को दोहराया कि वह किसी गुटबाजी के काम में शामिल नहीं हो रहे हैं। बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं और कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। जो किसी भी कांग्रेस नेता को करना चाहिए। उन्होने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह विवाद क्यों है। अगर पार्टी नेतृत्व अनुशासनात्मक समिति में मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज करता है तो मैं उसका जवाब दूंगा।