Shoaib Akhtar On Shaheen Shah Afridi: टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में शाहीन अफरीदी को क्या आराम दिया जाना चाहिए था, के सवाल पर अख्तर ने कहा, ‘शाहीन शाह अफरीदी दर्द निवारक दवा का इस्तेमाल कर सकता था।’
T20 World Cup Final: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में 13 नवंबर को पाकिस्तान को इंग्लैंड (England) के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में इंग्लैंड को जब 29 गेंद में 41 रन की जरुरत थी, तभी उसके स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोटिल हो गए। शाहीन को मैदान छोड़कर जाना पड़ा।
हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का मानना है कि भले ही टांग टूट जाती शाहीन को मैदान छोड़कर नहीं जाना चाहिए था। शाहीन के मैदान छोड़कर जाने पर पाकिस्तानी क्रिकेट के कुछ फैंस भी नाराज हैं। एक शख्स की बदतमीजी पर तो वसीम अकरम बुरी तरह भड़क गए।
वसीम अकरम (Wasim Akram) ने टीवी शो के दौरान उस शख्स का नाम लेते हुए कहा, ‘ये जो आपका सवाल है, जो आपने बदतमीजी की है। अगर तुम्हें तमीज नहीं है ना, छोटे बड़े की… अपने खिलाड़ी के साथ तुम बदतमीजी कर रहे हो। कोई शर्म, कोई हया (लाज) नहीं है।। जरा देखिए कि उन्होंने शाहीन अफरीदी के बारे में क्या कहा है। मुझे गुस्सा आ रहा है। मैं मना रहा हूं कि तू मेरे सामने होता।’
उधर, शोएब अख्तर ने जी न्यूज से कहा, ‘शाहीन अफरीदी कभी भी पूरी तरह से फिट नहीं थे, लेकिन हम पूरा दोष उस पर नहीं डाल सकते, क्योंकि उसने पिछले 2-3 मुकाबलों में अच्छी गेंदबाजी की थी। लेकिन यह विश्व कप फाइनल है। भले ही पैर टूट जाता। कुछ भी हो जाता, ऐसा होता है। बस दौड़ते रहो और कुछ करो। लेकिन यह हमारे भाग्य में नहीं था।’
यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान को शाहीन की चोट को देखते हुए आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ आराम देना चाहिए था। शोएब अख्तर ने कहा कि शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) दर्द निवारक दवा का इस्तेमाल कर सकता था।
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने कहा, ‘जब आप अपने पैरों को सुन्न करते हैं, तो दर्द महसूस नहीं होता है। हां, आप युवा के करियर को जोखिम में डाल रहे हैं। यह एक विश्व कप फाइनल है, चाहे आप जोखिम ले सकते हैं या नहीं, आपको एक कप्तान के रूप में सोचना होगा। यह एक कठिन फैसला है।’