छत्तीसगढ़ के शिवरीनारायण से माता शबरी के बेर लेकर 11 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या की ओर प्रस्थान कर गया है। यह परंपरा पिछले वर्ष राम मंदिर के उद्घाटन के समय से शुरू हुई, जब पहली बार श्रद्धालुओं ने शबरी माता के बेर भगवान राम को अर्पित किए थे। गेवरा निवासी अनूप यादव ने बताया कि यह यात्रा रामायण काल की उस पावन घटना की याद दिलाती है, जब माता शबरी ने प्रभु राम को अपने चखे हुए बेर खिलाए थे। पिछले वर्ष भी 11 श्रद्धालुओं का दल इसी तरह अयोध्या गया था। पेंड्रा में श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधि और पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर राम भक्तों द्वारा श्रद्धालुओं का स्वागत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि पेंड्रा वासियों को माता शबरी के बेर के दर्शन का सौभाग्य मिला। स्वागत समारोह में पवन केसरवानी, राजेश गुप्ता, धर्मेंद्र केसरवानी, विकास हलवाई समेत शक्ति मंदिर परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग उपस्थित थे। यह यात्रा आगामी 11 वर्षों तक चलने वाली है।