राजनांदगांव रेंज में पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1.74 करोड़ के नशीले पदार्थों को नष्ट किया है। इस कार्रवाई में कुल 110 प्रकरणों से जब्त मादक पदार्थों को जमीन में दफनाया गया। राजनांदगांव जिले में सबसे अधिक 70 प्रकरण दर्ज किए गए, जहां 1033.69 किलोग्राम गांजा, 2548.8 मिलीग्राम ब्राउन शुगर, 235 नग सीरप, 4032 नग कैप्सूल और 60 नग टेबलेट जब्त की गईं। कबीरधाम जिले के 9 प्रकरणों में 338.325 किलोग्राम गांजा और 60 नग इंजेक्शन, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के 19 प्रकरणों में 50.375 किलोग्राम तथा मोहला-मानपुर-अंतागढ़ चौकी के 12 प्रकरणों में 36.978 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इस कार्रवाई में पुलिस महानिरीक्षक (IG) दीपक कुमार झा, राजनांदगांव के एसपी मोहित गर्ग, कबीरधाम के एसपी धर्मेंद्र सिंह, मोहला-मानपुर-अंतागढ़ चौकी के SP वाई.पी. सिंह और खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के एसपी त्रिलोक बंसल सहित आबकारी विभाग और पर्यावरण संरक्षण मंडल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed