भास्कर न्यूज | दुधावा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुधावा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर ग्राम गट्टागुडूम में रविवार से शुरू हुआ। शिविर का शुभारंभ ग्राम पटेल लीला राम पटेल व प्राचार्य जेके साहू के आतिथ्य में हुआ। शिविर में स्वयंसेवकों ने प्रातः कालीन योगाभ्यास सत्र में विविध योगासन व प्राणायाम का अभ्यास किया। इसके बाद श्रमदान के माध्यम से ग्राम की साफ सफाई, विद्यालय परिसर का साफ सफाई, ग्राम गट्टागुडुम की सामुदायिक शौचालय में स्वच्छता अभियान, ग्राम के विभिन्न मोहल्लों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। रात्रि कालीन सांस्कृतिक गतिविधि के माध्यम से स्वयंसेवकों ने विभिन्न प्रहसन व नृत्य के माध्यम से ग्राम वासियों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे। शुभारंभ मौके पर जनपद सदस्य सुखचंद नेताम, वरिष्ठ वरिष्ठ स्वयंसेवक मेघनाथ शोरी, अजय कुमार नेताम,, अजय कुमार नेताम, रामस्वरूप नेताम, अरुण कुमार नेताम, पिंकू मरकाम,संजय शोरी,गंभीर शोरी, पूजा, यामिनी मरकाम आदि उपस्थित थे।