छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बगावत करने वालों को मनाने की जिम्मेदारी पार्टी के सीनियर लीडर्स की होगी। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि दीपक बैज ने कहा कि बागियों को मनाने की कोशिश होगी और उनसे बातचीत की जाएगी। पार्ट के सीनियर नेता ही बात कर डैमेज कंट्रोल करेंगे। बैज ने कहा कि टिकट में किसी की मनमर्जी नहीं चली है बल्कि जिलाध्यक्ष और सीटिंग MLA के तालमेल से ही प्रत्याशी तय किए गए हैं। उन्होंने टिकट बंटवारे से जुड़े आरोपों और विरोध के बीच उन्होने कहा कि प्रत्याशियों का चयन निष्पक्ष रूप से किया गया है। बागियों को लेकर दिया बयान कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद असंतोष बढ़ता जा रहा है। कई वरिष्ठ नेताओं और सिटिंग पार्षदों ने बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। ऐसे में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश चुनाव समिति की बैठक सचिन पायलट के नेतृत्व में हुई थी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर जो सिंगल नाम आए थे, उन्हें प्राथमिकता दी गई। पार्टी ने यह सुनिश्चित किया कि चुनाव में मजबूत प्रत्याशी खड़े किए जाएं। बैज ने कहा, “डबल नामांकन दाखिल करने वालों से हमने बात की है। PEC में बनी सूची को लेकर जिलाध्यक्ष और सीटिंग विधायकों के बीच सामंजस्य बनाया गया है। मेरी ओर से किसी भी स्तर पर मनमानी नहीं हुई है।” टिकट बेचने के आरोपों पर सफाई टिकट वितरण में भ्रष्टाचार और टिकट बेचने के आरोपों को खारिज करते हुए बैज ने कहा, “ऐसी कोई बात नहीं है। टिकट नहीं मिलने पर स्वाभाविक रूप से कुछ नाराजगी होती है, लेकिन यह कहना कि टिकट बेचे गए, पूरी तरह गलत है।” धान खरीदी की तारीख बढ़ाने को लेकर कहा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के धान खरीदी की तारीख न बढ़ाने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दीपक बैज ने कहा, “आप सरकार चला रहे हैं, तो फिर तारीख बढ़ाने की जरूरत क्यों पड़ रही है? विपक्ष लगातार मांग कर रहा है क्योंकि किसान आज भी भटक रहे हैं। धान का उठाव नहीं हो रहा है, जिससे खरीदी प्रभावित हो रही है।” उन्होंने आगे कहा, “प्रदेश के हर किसान का एक-एक दाना खरीदा जाना चाहिए। अगर इसके लिए तारीख बढ़ानी पड़े तो इसमें दिक्कत क्या है? यह सरकार किसानों का धान खरीदना ही नहीं चाहती। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान दर्शाता है कि वे किसानों के हित में काम नहीं कर रहे हैं।” कांग्रेस के पोस्टर विवाद पर बयान प्रदेश में कांग्रेस के पोस्टरों को लेकर उठे विवाद पर भी दीपक बैज ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा, “बीजेपी सरकार ने एक साल में कुछ भी ठोस काम नहीं किया। 500 रुपये में सिलेंडर देने, प्रधानमंत्री आवास देने, 3100 रुपये समर्थन मूल्य देने और 1 लाख नौकरियां देने के दावे किए थे, लेकिन इनमें से कुछ भी पूरा नहीं हुआ। अब जनता सवाल पूछ रही है, तो लबरा कौन हुआ?” बैज ने बीजेपी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, “यहां सनी लियोन जैसे लोगों को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। इससे बड़ा मज़ाक और क्या हो सकता है?”

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *