महासमुंद | बीकाम, बीए, बीएससी, बीसीए समेत यूजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 15 जनवरी से शुरू होंगे। पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से समय सारणी जारी की गई है। इस परीक्षा में करीब 37 हजार छात्रों ने फार्म भरा है। रविवि से संबद्ध ऑटोनोमस कॉलेजों को छोड़कर अन्य कॉलेजों में पहली बार यूजी फर्स्ट ईयर की परीक्षा सेमेस्टर के आधार पर होगी। अधिकारियों का कहना है कि पहली बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार यूजी फर्स्ट ईयर की परीक्षा होने वाली है।