एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 02 मार्च को
अपर कलेक्टर बनाये गये नोडल अधिकारी
केन्द्राध्यक्ष एवं प्रेक्षक नियुक्त
बलरामपुर 20 फरवरी 2025/
प्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 02 मार्च 2025 को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया गया है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही परीक्षा केन्द्रवार केन्द्राध्यक्ष एवं प्रेक्षकों की भी नियुक्ति की गई है। विकासखण्ड बलरामपुर में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भेलवाडीह परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिसके लिए प्राचार्य श्री धनेश्वर राम को केन्द्राध्यक्ष एवं क्षेत्र संयोेजक श्री जयशंकर चौहान को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विकासखण्ड कुसमी में बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी के लिए प्रभारी प्राचार्य श्रीमती कुमुदनी मिंज को केन्द्राध्यक्ष एवं मण्डल संयोजक श्री प्रदीप गुप्ता को प्रेक्षक बनाया गया है। कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कुसमी के लिए प्रभारी प्राचार्य मानिकचंद गुप्ता को केन्द्राध्यक्ष प्रभारी प्राचार्य आदर्श आवासीय विद्यालय कुसमी श्री सयन भट्टाचार्य को प्रेक्षक, विकासखण्ड शंकरगढ़ में बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय शंकरगढ़ प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सुषमा सोनी को केन्द्राध्यक्ष व एकलव्य आवासीय विद्यालय शंकरगढ़ प्रभारी प्राचार्य श्री संजय कुमार तिर्की को प्रेक्षक, विकासखण्ड वाड्रफनगर में बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय वाड्रफनगर प्रभारी प्राचार्य श्री सुनील कुमार जायसवाल को केन्द्राध्यक्ष व प्रभारी मण्डल संयोजक श्री जलज कुमार पटेल को प्रेक्षक तथा कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय वाड्रफनगर में प्रभारी प्राचार्य श्री रामनाथ नायक को केन्द्राध्यक्ष व आदर्श आवासीय विद्यालय वाड्रफनगर श्री आर. के. सिंह को प्रेक्षक,विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज प्रभारी प्राचार्य श्री अरूण बर्मन को केन्द्राध्यक्ष व आदर्श आवासीय विद्यालय रामानुजगंज श्री राजीव सिन्हा को प्रेक्षक,विकासखण्ड राजपुर बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय राजपुर प्रभारी प्राचार्य श्री विनोद मिश्रा को केन्द्राध्यक्ष व प्रभारी मण्डल संयोजक श्री संतोष सिंह को प्रेक्षक तथा कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय राजपुर प्रभारी प्राचार्य श्री गिरीश चन्द्र मिश्रा को केन्द्राध्यक्ष व एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राजपुर श्री राजेश कश्यप को प्रेक्षक बनाया गया है।