जांजगीर | जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति जांजगीर चांपा ने शनिवार को प्रकाश इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड चांपा की (भट्ठी) में जिले के विभिन्न थाना, चौकी जब्त मादक पदार्थ को नष्ट किया गया। कुल 61 प्रकरण में से 51 प्रकरण में 129.747 किलो ग्राम गांजा, 3 में 10 गांजा के पौधे, 6 केस में जब्त 3742 नग नशीली सिरप और 1 प्रकरण में 147 नग इंजेक्शन को जलाकर नष्ट किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला जांजगीर- चांपा अध्यक्ष, उमेश कुमार कश्यप अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा, अलेखराम सिदार जिला आबकारी अधिकारी जांजगीर- चाम्पा, डॉ. राजाराम वैष्णव (जूनियर वैज्ञानिक) पर्यावरण संरक्षण अधिकारी बिलासपुर, प्रदीप जोशी रक्षित निरीक्षक जांजगीर-चाम्पा आदि मौजूद रहे।