भास्कर न्यूज | दंतेवाड़ा जिला कार्यालय के सभा कक्ष में सचिव सह आबकारी आयुक्त आर संगीता तथा एमडी श्याम धावड़े ने सोमवार को दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले के आबकारी विभागों की बैठक ली। इसमें बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा, सुकमा कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव और दंतेवाड़ा प्रभारी कलेक्टर जयंत नाहटा, एसपी गौरव राय व तीनों जिले के आबकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। बैठक में सचिव सह आबकारी आयुक्त ने तीनों जिलों में शासन के दिशा निर्देशानुरूप मदिरा विपणन के संबंध में दिए लक्ष्य, राजस्व संग्रहण में प्रगति, अंतरराज्यीय सीमाओं में शराब के अवैध परिवहन को रोकने, शासकीय शराब दुकानों में अहाता निर्माण की स्थिति, राजस्व वसूली की स्थिति, अवैध शराब विक्रय पर रोक लगाने के लिए किए प्रयासों, सुरक्षा व्यवस्था जैसे विभिन्न एजेंडे पर विभागों से जानकारी चाही। बैठक में सचिव सह आयुक्त संगीता ने कहा कि शासन के एक साल पूरे हो गए हैं और इन महीनों में लगातार विभाग के कामों की समीक्षा की गई। बैठक की मंशा यह भी है कि फील्ड में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद कर जो कमियां आ रही हों, उनसे अवगत होकर सुधार किया जा सके। आबकारी व पुलिस विभाग की टीम समन्वय के साथ काम करें। शराब दुकानों के निकट सुरक्षा और क्षेत्रों में गश्त लगातार होती रहे। इसके अलावा आबकारी विभाग से दुकानों के प्रभारी अधिकारी निरीक्षण करें और प्रतिदिन की बिक्री पर निगरानी रखें। दुकानदार लोगों से बेहतर व्यवहार रखें और लापरवाही से शासन के राजस्व में नुकसान न हो। अवैध शराब के निर्माण और उसकी बिक्री रोकने जांच करें। सीमावर्ती राज्यों से शराब परिवहन पर निगरानी रखें। सीमा पर बनी जांच चौकियों का भी रोस्टर अनुसार निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से शराब दुकानों के आसपास साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए संबंधित विभाग कार्य योजना बनाएं। चूंकि एक्साइज डिपार्टमेंट राजस्व अर्जित करने वाला शासन का एक महत्वपूर्ण विभाग है। कल्याणकारी योजनाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, पीडीएस सेवाएं सहित अन्य योजनाओं के संचालन में विभाग की बड़ी भूमिका है। इसके लिए जिला व पुलिस प्रशासन समन्वय व सतर्कता से तय लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में काम करें।