कोरबा जिले में 24 घंटे के अंदर दूसरी बड़ी वारदात हुई है। दूरस्थ क्षेत्र कोरबी में कुछ अज्ञात लोगों ने एक युवक पर गोली चला दी। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक के पीठ पर गोली लगी है। जिसे बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। वही आरोपी फरार है। जिसकी तलाश कोरबी थाना पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम युवक किसी काम से जा रहा था, इस दौरान कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद राहगीरों ने घायल को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया। और संबधित थाने में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक घायल युवक कृष्णा पांडेय कोरबी थाना क्षेत्र के बुढ़ापारा का रहने वाला है। घायल युवक को कटघोरा के जीवांश अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां हालत बिगड़ने के बाद बिलासपुर रेफर किया गया। वहीं घटना की सूचना के बाद कोरबा एडिशनल एसपी और संबंधित थाना चौकी के अधिकारी कर्मचारियों ने आसपास नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी है। बता दे कि कोरबा में रविवार रात सराफा कारोबारी गोपाल राय सोनी की घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद बदमाश उनकी क्रेटा कार लूटकर भाग गए थे। 24 घंटे के अंदर हुए इन 2 बड़े वारदातों की जांच फिलहाल पुलिस कर रही है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *