छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रामचरितमानस की प्रस्तुति देकर लौट रही मंडली की स्कॉर्पियो कार पेड़ से टकरा गई।इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गाड़ी का ड्राइवर और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना पिनकापार चौकी क्षेत्र के गिधवा मोड़ के पास की है, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सीधे पेड़ से जा टकराई। मृतक दंपति ग्राम मनकी (खपरी) के निवासी थे, जो रायपुर से रामचरितमानस की प्रस्तुति देकर वापस लौट रहे थे। घायल बच्चा रायपुर रेफर पुलिस के मुताबिक, हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्चे को रायपुर रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद गाड़ी के उड़े परखच्चे हादसे के बाद गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और खून से सनी हुई मिली। फिलहाल दुर्घटना के सटीक कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा। सहायक उप निरीक्षक सतीश महोबिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं अभी परिवार वालों के पास हूं और पूछताछ कर रहा हूं। अभी जांच चल रही है। जांच के बाद ही हम किसी नतीजे पर पहुंच पाएंगे। उन्होंने बताया कि इस घटना में 45 वर्षीय पुरुषोत्तम यादव और 40 वर्षीय जानकी यादव की मौत हो गई है। दोनों पति -पत्नी थे। दोनों ग्राम मनकी के निवासी हैं। हादसे में उनके दोनों बच्चे बुरी तरह से घायल हैं, जिनका नाम रीना यादव और हर्ष कुमार यादव है जिसे रायपुर रेफर किया गया है। इसके साथ ही संबलपुर निवासी उदय सिंह साहू और वाहन चालक रूपेश कुमार घायल है। छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे की ये खबर भी पढ़िए बच्चों से भरी बस-ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत,VIDEO:कोंडागांव में ड्राइवर-शिक्षक की मौत, 30 छात्र घायल; बस के उड़े परखच्चे; टूर से लौटते वक्त हादसा कोंडागांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एजुकेशनल टूर से लौट रही स्कूली बच्चों से भरी बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें बस चालक और एक शिक्षक की मौत हो गई, जबकि 30 छात्र घायल हो गए। हादसा नेशनल हाइवे 30 पर कोंडागांव सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिकलपुटी में नया बस स्टैंड के सामने आज (सोमवार) सुबह 3 से 4 बजे के बीच हुआ। पढ़ें पूरी खबर….

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *