अंधियारखोर| ग्राम अंधियारखोर के शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चे ग्राम पड़कीडीह में स्थित नर्सरी गार्डन का भ्रमण किया। नर्सरी में लगे, पेड़, पौधे, फल, फूल के बारे में जानकारी दी गई। नर्सरी में पौधा तैयार करने की प्रक्रिया के बारे में शिक्षकों ने बताया। बच्चों ने नर्सरी का आनंद लिए। नर्सरी स्थित आम, नींबू, संतरा, मुसम्मी, चीकू, फूल के बारे में विशेष तौर पर जानकारी दी गई। इस अवसर शिक्षक, शिक्षिकाएं व विद्यार्थी शामिल रहे।