भास्कर न्यूज | सुकमा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सुकमा प्रवास 13 जनवरी को प्रस्तावित है। इसे लेकर मंगलवार को कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव व जिपं सीईओ नम्रता जैन ने मिनी स्टेडियम में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। वहीं कार्यक्रम को लेकर समय पर काम पूरा करने संबंधित अफसरों को उन्होंने निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य मंच में जरूरी व्यवस्था करने पीडब्ल्यूडी अफसरों को विशेष निर्देश दिए। वहीं जिपं सीईओ ने स्टॉल की व्यवस्था, मंच की साजसज्जा, एलईडी व साउंड एंड लाइट सिस्टम को लेकर संबंधितों को निर्देशित किया। उन्होंने विभागीय स्टॉल के लिए बैनर और फ्लैक्स तय साइज व डिजाइन में तैयार करने कहा। वहीं आगमन स्थल पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था, चलित शौचालय की व्यवस्था और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने कहा। सीएम साय के प्रवास पर प्रशासन द्वारा समाज कल्याण विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, आदिवासी विकास विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग और पोस्ट ऑफिस-बैंक सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे।