राजनगर | नगर परिषद बनगांव अंतर्गत न्यू राजनाथ शिव मंदिर के पास वार्ड क्रमांक 11 में स्थित छठ घाट का निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद विकास प्रताप सिंह व मोहल लाल अग्रहरि समेत स्थानीय लोग उपस्थित रहे। यहां छठ घाट का गहरीकरण, घाट का निर्माण व बिजली की व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्माण कार्य कराया जाएगा। भूमिपूजन के दौरान सीएमओ चैन सिंह परस्ते, नगर परिषद अध्यक्ष यशवंत सिंह, उपाध्यक्ष धनंजय सिंह, पार्षद समय लाल पटेल, अनिल सिंह उपस्थित रहे।