Satyendar Jain Massage Video: इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट ने जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को फिजियोथेरेपी दिए जाने के दावों का खंडन किया है और फिजियोथेरेपी के अपमान के लिए माफी की भी मांग की है। दरअसल, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को दावा किया था कि तिहाड़ जेल से वायरल हुए आप मंत्री सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो में वह मसाज नहीं बल्कि फिजियोथेरेपी करा रहे हैं।
मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, “जेल में गिरने की वजह से सत्येंद्र जैन को रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी। उनको अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उनकी सर्जरी हुई थी और डॉक्टर ने उनको नियमित फिजियोथेरेपी की सलाह दी थी। कोर्ट ने ED को इस वीडियो को जारी न करने के आदेश भी दिए थे।” डिप्टी सीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी लिखा था, “सत्येंद्र जैन के स्पाइन-इंजरी के दो ऑपरेशन हुए हैं। उनको डॉक्टर ने रेगुलर फ़िज़ियोथेरेपी बताई है। कोविड के बाद से उनके फेफड़ों में पैच है जो अभी ठीक नहीं हुआ है।”