राजनांदगांव| ग्राम मुड़पार में सद विप्र समाज सेवा एवं सद्गुरु कबीर सेना मुड़पार, सुरगी क्षेत्र एवं समस्त ग्रामवासी मुड़पार के सहयोग से 3 जनवरी से तीन दिवसीय सत्संग प्रवचन, ब्रह्म दीक्षा यज्ञ हवन का आयोजन रखा गया है। प्रवचन कर्ता सद्गुरु स्वामी श्री कृष्णानंद महाराज होंगे। तीन जनवरी को सुबह 10 बजे से भव्य शोभायात्रा सोमनी से मुड़पार तक रखा गया है। 3 व 4 को कार्यक्रम का समय दोपहर 12 से भजन कीर्तन, 2 बजे से अमृत आशीर्वचन, 5 को ब्रह्म दीक्षा सुबह 9 बजे व यज्ञ हवन 11 बजे रखा गया है। उक्त जानकारी देते हुए आयोजक समिति ने जन मानस को अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।