महासमुंद| महासमुंद के स्वाध्याय भवन में शुक्रवार को शाम 6 बजे सर्व हिंदू समाज की ओर से बैठक की जाएगी। बैठक में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वार्षिक उत्सव के लिए कार्य योजना बनाने के लिए चर्चा भी की जाएगी। 11 जनवरी को इस वर्ष शहर के एलआईसी बिल्डिंग से मां गायत्री मंदिर सितली नाला तक, रेलवे स्टेशन से नेहरू चौक तक व तुमगांव रोड ओवरब्रिज के दोनों ओर दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव का कार्यक्रम करने व हनुमान मंदिर कचहरी चौक में महा आरती की जाएगी।