छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शुक्रवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा क्षेत्रीय सरस मेला का आयोजन किया जाएगा। यह 3 से 12 जनवरी तक रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में होगा।क्षेत्रीय सरस मेला में महिला स्व- सहायता समूहों के बनाए गए उत्पादों का प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मेला का उद्घाटन गृहमंत्री विजय शर्मा के हाथों होगा। साथ ही आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया के अलाव अन्य नेताओं की उपस्थित रहेगी। सरस मेला में प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही अन्य राज्य बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, गोवा, मध्य प्रदेश के महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य शामिल होंगे। मेले में बैडमिंटन और बाॅक्स क्रिकेट भी खेलने की सुविधा क्षेत्रीय सरस मेला में समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ ही कई खेलकूद भी होंगे। इसमें फुगड़ी, रस्सा कस्सी, कबड्डी, खोखो, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, बैडमिंटन, बॉक्स क्रिकेट खेल खेले जाएंगे। विभिन्न विभागों के स्टॉल के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन होगा। मेला में विभिन्न विभागों के 212 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। छत्तीसगढियां व्यंजन के लगेंगे स्टॉल मेला में मिलेट्स के साथ ही छत्तीसगढ़िया व्यंजन व स्थानीय खाद्य पदार्थों के भी स्टाल लगाए जाएंगे। शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय नृत्य, गायन, नाटक, सफलता की कहानियों का प्रदर्शन स्व-सहायता समूह के महिलाएं करेंगी। इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली है।