स्पोर्ट्स रिपोर्टर | भिलाई सिविल सर्विसेज बैडमिंटन स्पर्धा में दुर्ग जिला बैडमिंटन संघ की सचिव और राज्य की वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी संगीत राजगोपालन ने नई दिल्ली के त्यागराजा स्टेडियम में हुई बैडमिंटन स्पर्धा में 2 स्वर्ण और एक रजत पदक जीता। अखिल भारतीय सिविल सेवा बैडमिंटन प्रतियोगिता के युगल व मिश्रित युगल का खिताब जीता। उन्होंने युगल में छग की हेमिन बाघे के साथ खेलते हुए दिल्ली की जोड़ी रेणुबाला व रेणुका भट्ट की जोड़ी को 21-13 और 21-17 से परास्त किया। वहीं मिश्रित युगल में दिल्ली के राजीव शर्मा के साथ जोड़ी बनाकर मप्र की शालिनी यादव व अरुण परदेशी की जोड़ी को 21-9 और 21-11 से परास्त किया। स्पर्धा के एकल इवेंट के फाइनल में संगीता को मध्यप्रदेश की की शालिनी से हार का सामना करना पड़ा। इसमें वह उपविजेता रहीं। इस स्पर्धा के तीन इवेंट में फाइनल खेलने वाली संगीता एकमात्र खिलाड़ी थी। दुर्ग के ही रितेश अग्रवाल ने युगल एवं मिश्रित युगल में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया एवं दोनों में तृतीय स्थान का मैच जीत कर कांस्य पदक के हकदार बने।