मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की मवई नदी से रेत का अवैध उत्खनन जारी है। रेत माफिया की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मवई नदी के पास ग्राम हरचोका से अवैध रेत परिवहन का विरोध कर रहे ग्रामीणों से रेत माफिया दबंगई पर उतारू हो गए। अवैध रेत खनन का ग्रामीण वीडियो बना रहे तो उनके मोबाइल को छीनने का प्रयास किया गया। वायरल वीडियो में महिलाओं और ग्रामीणों के साथ रेत माफिया की गुंडागर्दी साफ तौर पर देखी जा सकती है। इसके विरोध में हरचोका क्षेत्र के ग्रामीण आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा के नेतृत्व में ट्रैक्टर पर सवार होकर जनकपुर SDM कार्यालय पहुंचे और अवैध रेत उत्खनन को बंद कराने की मांग की। ग्रामीणों ने SDM को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि मवई नदी ग्राम हरचोका से होकर जाती है, जहां रेत माफिया अवैध तरीके से नदी से रेत निकाल कर अवैध रूप से परिवहन करते हैं। ग्रामीणों के खेत नदी से लगे हुए हैं, जिससे पानी का स्त्रोत कम होने पर गेहूं की बुवाई नहीं हो पाती। रेत परिवहन पर रोक लगाने पर रेत माफिया कहते हैं कि रोक लगाओगे तो गोली मार देंगे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *