कांकेर में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सद्भावना क्रिकेट मैच में कलेक्टर इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नागरिक इलेवन को 31 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कलेक्टर इलेवन ने 8 ओवर में 83 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। ओपनिंग बल्लेबाज केके ठाकुर और मेखलेंद्र प्रताप राठौर ने शानदार शुरुआत करते हुए महज 4 ओवर में 50 रन जोड़े। इसके बाद कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर और पुलिस अधीक्षक इंद्रिरा कल्याण एलेसेला ने बल्लेबाजी संभाली और टीम को 83 रन तक पहुंचाया। जवाब में नागरिक इलेवन की टीम 8 ओवर में केवल 52 रन ही बना सकी। टीम की ओर से विधायक आशाराम नेताम ने तीन चौके लगाकर कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन यह पर्याप्त नहीं था। वरिष्ठ SP आईके एलेसेला ने प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए कम रन देकर सर्वाधिक विकेट लिए और उन्हें बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला। केके ठाकुर का प्रदर्शन मैच में सबसे उत्कृष्ट रहा। उन्होंने न केवल सर्वाधिक रन बनाए बल्कि बेहतरीन फील्डिंग भी की, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के साथ-साथ बेस्ट बल्लेबाज और बेस्ट फील्डर का पुरस्कार भी दिया गया। समापन में सभी खिलाड़ियों को पेन और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मैच के बाद कलेक्टर इलेवन ने नागरिक इलेवन को अगले मैच के लिए बेहतर तैयारी का सुझाव दिया।