नारायणपुर| निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान व उपचार अभियान के तहत टीबी उन्मूलन, कुष्ठ उन्मूलन, वयोवृद्ध कार्यक्रम तथा मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम 7 अक्टूबर से 24 मार्च तक चलाया जाना है जो 4 चरणों में सम्पन्न होगा। अभियान के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के संबंध में सीएमएचओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई जिसमें अभियान के बारे में चर्चा हुई। सीएमएचओ डॉ. एसएस राज ने बताया कि अभियान के तहत घर-घर सर्वे किया जा रहा है, जिसमें टीबी, पिछले 5 साल के टीबी के मरीज, वर्तमान में टीबी का इलाज करा रहे मरीज के परिवार, कुष्ठ, 60 साल से उपर के लोग, धम्रपान करने वाले व्यक्ति व अधिक शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति की पहचान कर उनका सिमटम के आधार पर उनका सेम्पल लिया जाएगा व जिन्हें सिमटम नहीं है उन्हें एक्स रे कराया जाएगा।