भोपाल में ओबीसी महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर टकराव हुआ। दरअसल महासभा के लोग अपनी मांगों को लेकर सीएम हाउस का घेराव करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। इनकी मांग है कि केंद्र सरकार की नीट प्रवेश परीक्षा में राज्य कोटे की सीट में आरक्षण लागू किया जाए। 2021 में होने वाली जनगणना जाति के आधार पर हो, मामला अदालत में है लेकिन विधानसभा में अध्यादेश पारित कर ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित किया जाए।
ओबीसी महासभा की मांग
MP पीएससी, शिक्षक पात्रता भर्ती और दूसरी परीक्षाओं में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिले।
एनएचएम की भर्ती में सिर्फ 6 फीसदी आरक्षण दिया गया है। इसके लिए मिशन संचालक को निलंबित किया जाए, ओबीसी छात्रों को वाजिब छात्रवृति दी जाए।
निजी क्षेत्र में भी ओबीसी आरक्षण लागू किया जाए।
ओबीसी महासभा के इस प्रदर्शन में कांग्रेस के विधायक कमलेश्वर पटेल ने शामिल होकर पूरा समर्थन देने की बात कही..